निज गौरव को निज वैभव को क्यों हिंदू बहादुर भूल गये
उपदेश दिया जो गीता में क्यों सुनना सुनाना भूल गये
निज गौरव को निज वैभव को क्यों हिंदू बहादुर भूल गये //1//
रावण ने सिया चुराई थी हनुमत ने लंका जलाई थी
अब लाखों सीता हरी गयी क्यों लंका जलना भूल गये
निज गौरव को निज वैभव को क्यों हिंदू बहादुर भूल गये //2//
गीता का पाठ पढ़ाया था अर्जुन को वीर बनाया था
क्यों रास रचना याद रहा क्यों चक्र चलाना भूल गये
निज गौरव को निज वैभव को क्यों हिंदू बहादुर भूल गये //3//
राणा ने राह दिखाई थी शिवराज ने भी अपनाई थी
जिस राह पे बंदा वीर चला उस राह पे चलना भूल गये
निज गौरव को निज वैभाव को क्यों हिंदू बहादुर भूल गये //4//
केशव की है ललकार यही भारत माता की पुकार यही
जिस गोद में जीवन् पाया है क्यों मान बढ़ाना भूल गये
निज गौरव को निज वैभव को क्यों हिंदू बहादुर भूल गये //5//
Casinos in Las Vegas: Casino Finder (2021) - JTHub
जवाब देंहटाएंCasinos in Las Vegas: Casino 보령 출장마사지 Finder 남원 출장안마 (2021) 거제 출장마사지 · Kansas Star 김천 출장안마 Casino: Live 경기도 출장마사지 Casino · Bally's Las Vegas Casino: Las Vegas, Nevada · Golden Nugget Las Vegas Casino: