अब जाग उठे हैं हम कुछ करके दिखा देंगे
हे माँ तेरे चरणों मे आकाश झुका देंगे ||
अब ज़ोश में आये हैं अब होश में आये
अब उठ बैठे हैं हम तूफान मचा देंगे ||
सदियों की गुलामी को हम सबने भगाया है
दुनिया के लुटेरों को दुनियां से मिटा देंगे
हे माँ तेरे चरणों मे आकाश झुका देंगे ||
आंशू न बहा माता मोती न लूटा माता
हम तेरे पसीने पे खून अपना बहा देंगे
हे माँ तेरे चरणों मे आकाश झुका देंगे ||
अब जाग उठे हैं हम सब करके दिखा देंगे
जवाब देंहटाएंI like it
जवाब देंहटाएंअब वक़्त आ गया है कुछ करने का
जवाब देंहटाएंRss jindhbaad
जवाब देंहटाएंकिसान जाग गये है
जवाब देंहटाएं