इस ब्लॉग को लिखने का एक ही मकसद है देश भक्ति गीत और संघ के गीतो के माध्यम से हर इंसान के अंदर के भारतीय को जगाना |
शुक्रवार, 26 अप्रैल 2013
हिंदुत्व क्या है
मत उलझाओ हिंदुत्व को कट्टरता के तूफ़ानो मे
दफ़न हो चुके है कितने पंथ समय के शमशनो मे
मत उलझाओ हिंदुत्व को कट्टरता के तूफ़ानो मे
तनिक विचारो एक पल सोचो
क्या है हिंदू धर्म का स्वर्णिम इतिहास
ईसाई भी अपने, सिख जैन भी अपने बौध मुस्लिम सब मे है पूरा विश्वास
सरल सामंजस्यमय सुमधुर यह संस्कृति
कण कण मे रमते राम-रहीम जहाँ है समता की स्वीकृति
चिर यौवन हिंदू धर्म सदा पुलकित सदा हर्षित
जैसे सुरभि पावन,शीतल चंदन और पुष्प सुगंधित
तनिक विचारो एक पल सोचो
क्या है हिंदू,हिंदुत्व की क्या है परिभाषा
भ्रातृत्व एकता और विकास किस धर्म की अभिलाषा
हिंदू धर्म नही जीवन जीने का एक सलीका है
सबमे मेल करता हिंदुत्व,मानववाद का एक तरीका है.
ठहरो …..
क्यो हिंदुत्व पर कट्टरता का आरोप लगते हो
वोट बैंक की दूसित प्रवृति क्यो राजनीति चमकाते हो
अरे यह हिन्दुस्तान है…….
मुस्लिम सिख, ईसाई सबको हिंदुत्व ने एक सूत्र मे पिरोया है
जिसने डाली दरार यहाँ पर अपने प्राणो को खोया है
सहम जाओ राजनीति के ठेकेदारो……
पंकज कहे……
सत्य यही है इसे स्वीकारो
धर्म, पंथ मे हिन्दुस्तान को न बंटने देंगे
हिंदुत्व है प्राण भारत की और सभी धर्म है इसकी साँसें
मर जाएँगे पर साँसों को न थमने देंगे.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें